फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- टूंडला। रेलवे स्टेशन टूंडला पर प्रयागराज डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। रेलवे परिसर में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को प्रयागराज डीआरएम रजनीश अग्रवाल अपने सैलून से टूंडला रेलवे गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने न्यू रेलवे पुल, प्लेटफार्म तीन पर चल रहे कार्य को देखा ओर समय अवधि में कार्य कराने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म, टिकट घर, नई बिल्डिंग, ड्राइवर लॉबी, गार्ड लॉबी सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया। यहां चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रेलवे परिसर एवं स्टेशन पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच रहा। इस मौके पर डिप्टी सीटीएम अमित सुदर्शन, स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार, रेलवे सुरक्षा आयुक...