भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचे भाजपाइयों पर गुंडागर्दी व उपद्रव का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने शनिवार विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ई. परवेज जमाल ने कहा कि शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के पटना स्थित सदाकत आश्रम पर भाजपाइयों ने गुंडागर्दी व उपद्रव करते हुए वहां मौजूद कांग्रेसियों को जख्मी कर दिया। भाजपाइयों का ये कृत्य बता रहा है कि राहुल गांधी द्वारा निकाले जा रहे वोटर अधिकार यात्रा में उमड़े जनसैलाब से वे लोग बुरी तरह से डर गये। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, अख़्तर हुसैन, अंबर ईमाम, डॉ. जनार्दन प्रसाद साह, मोईदुर्रहमान, सौरव पारिख, अशोक सिंह, गौरव जैन, प्रीतम कुमार, शंकर मंडल, मो. सादिक, निसार अंसारी, अकबर अंसारी, मृदुल सिंह आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी ...