बस्ती, जून 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। बभनान गौर रेलवे स्टेशन के बीच रामापुर गांव के पास डाउन ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। शव क्षत विक्षत था। इसकी पहचान राममूरत (80) पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम सिकरी थाना गौर के रूप में हुई। रेलवे ट्रैक से सिकरी गांव लगभग आधा किमी है। संभावना है कि किसी काम से राममूरत रेलवे ट्रैक की तरफ गए और किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इसकी सूचना रविवार सुबह ट्रैकमैन मिथिलेश कुमार को उस समय हुई, जब वह पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्होंने शव मिलन की जानकारी मेमो के माध्यम से स्टेशन मास्टर गौर को दिया। गौर स्टेशन के माध्यम सूचना आरपीएफ को हुई। मौके पर आरपीएफ बभनान चौकी पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...