बागेश्वर, फरवरी 12 -- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए रेलवे स्टेशन और कॉलोनी के लिए सर्वे के लिए आई टीम को बुधवार को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया। गुस्साए लोगों ने उनके लगाए पिलरों को भी उखाड़ दिया। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनका रेल लाइन का कोई विरोध नहीं है, लेकिन गांव में स्टेशन और कॉलोनी कतई नहीं बनने देंगे। उनकी जमीन पहले ही विकास कार्यों की भेंट चढ़ चुकी है, अब जो बची है उसे स्टेशन में मिलाने की तैयारी है। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव खोली में आजकल टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के साथ स्टेशन और रेलवे कॉलोनी का सर्वे कार्य चल रहा था। इसके लिए रेलवे ने दिल्ली की एक संस्था को सर्वे का कार्य सौंपा था। सर्वे करते हुए सर्वेयर खोली के ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन मिहीनिया, कनेरा, भटोली, काकड़ाखेत से खोली तक पहुंचे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी...