शाहजहांपुर, अगस्त 28 -- शाहजहांपुर। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने जिला प्रशासन ने रसोई गैस सिलेंडर को लेकर कार्रवाई की। नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने डीएसओ चमन शर्मा और सीओ सिटी के साथ कई होटलों में निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फिलहाल यह नहीं बताया कि कहां-कहां सिलेंडर पकड़े गए। तीन दिन पहले हिन्दुस्तान में रसोई गैस के प्रतिष्ठानों में उपयोग को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित निर्देश जारी किए। कार्रवाई में अधिकारी सिलेंडरों की सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि गैस सुरक्षा उल्लंघनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...