जहानाबाद, जुलाई 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से रेल पुलिस ने सोमवार को करीब 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया। उसकी पहचान अभी नहीं हुई है। शव रेलवे लाइन के किनारे हल्की झाड़ियां के पास पड़ा हुआ था। फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उस रास्ते से गुजरने के दौरान हार्ट अटैक हो जाने की वजह से महिला की जान चली गई और शव वहां पड़ा हुआ था। सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंची। वृद्धा के शव के पास एक झोला था जिसमें एक बोतल में पानी और कुछ सत्तू रखा हुआ था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और 72 घंटे तक उसे पहचान के लिए रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...