बाराबंकी, जून 14 -- बाराबंकी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ रेल यात्री जिंदगी के लिए तड़पता रहा और कुछ लोग तमाशबीन बने रहे। घंटों तड़पने के बाद अंतत: दम तोड़ दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना बृहस्पतिवार की देर रात घटी। यात्री कहां का निवासी था यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन उसके पास से रामपुर से बाराबंकी के लिए टिकट बरामद हुआ। समझा जा रहा है कि मृतक रामपुर से किसी कार्य से बाराबंकी के लिए आया था और स्टेशन पर ही उसकी तबीयत अचानक बिगड गई। फिलहाल जीआरपी मृतक के नाम पते को तस्दीक करने में जुटी है। रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल के पास गुरुवार की रात एक अधेड़ यात्री की ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति सांस नहीं ले पा रहा था। काफी देर तक सांस लेने के लिए जद्दोजहद कर रहा था। इस दौरान लोगों की आवाजाही भी लगी रही लेकिन किसी...