गया, जुलाई 21 -- गया जी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे स्टेशन के वायरलेस टावर के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस डेल्हा थाने की पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 30 से 35 के बीच है। शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हालांकि, पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही करने की बात कही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। लोगों ने आशंका जताई कि यह सुनियोजित हत्या हो सकती है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान क...