मऊ, अगस्त 31 -- मुहम्मदाबाद गोहना। रेलवे स्टेशन के प्रवेश गेट पर बारिश का पानी जमा होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के बाबत कई बार व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने समाधान के लिए लिखित शिकायत की। बावजूद इसे अभी तक समस्या समाधान नहीं हो सका। जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आना जाना होता है। इस बीच रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सड़क नीची होने के कारण यहां बारिश का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन जाने और आने वाले यात्रियों को इस स्थान पर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो यात्री इसमें फंसकर गिर भी जाते हैं। जिससे उन्हें चोट आने के साथ ही उनका सामान भी खराब हो जाता है। इस समस्या के बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ ही यात्रियों न...