संभल, मार्च 1 -- गुरुवार रात स्टेशन के बाहर एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार रात स्टेशन के बाहर एक वृद्ध काफी समय से पड़ा हुआ था। राहगीरों ने उसे हिलाया डुलाया तो उसमें कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिल पैनकार्ड से उसकी पहचान मुहम्मद नफीस 62 वर्ष पुत्र जमीर के रूप में हुई। पैनकार्ड पर पता अंकित न होने के कारण उसके रहने की जानकारी नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...