बांदा, मई 20 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थानाक्षेत्र के नई बाजार निवासी 50 वर्षीय आनंद कुमार उर्फ राजू मंगलवार शाम बदौसा रेलवे स्टेशन के बाहर अचेतावस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने आनंद को अचेतावस्था में देख पुलिस व परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई संतोष ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते 10 वर्ष से उसकी पत्नी नीलम अपने बच्चों के साथ मायका छतीसगढ़ के रायपुर में रहती है। पत्नी के मायके में रहने के चलते आनंद शराब के नशे का आदी हो गया था। आशंका जताई कि लू से मौत हुई होगी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...