मिर्जापुर, फरवरी 25 -- मिर्जापुर। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति फुटओवरब्रिज की रेलिंग से रेलवे लाइन पर लटक गया। यह देख यात्री शोर मचाने लगे। यात्रियों के शोर मचाने पर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव की सतर्कता से राजकीय रेलवे पुलिस हरकत में आई। सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलिंग से लटके व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहे। तब जा कर स्टेशन का माहौल शांत हुआ। पुलिस ने रेलिंग से लटके व्यक्ति नीचे उतरने के लिए पैसे का लालच दिया। इसके बाद उसे स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) लगभग मिनट तक बाधित रही। इससे ट्रेन संख्या 03689 भी विलंबित हुई। वहीं बचाए गए व...