मिर्जापुर, फरवरी 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह नौ बजे बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति फुटओवरब्रिज की रेलिंग से रेलवे लाइन पर लटक गया। यह देख यात्री शोर मचाने लगे। यात्रियों के शोर मचाने पर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव की सतर्कता से राजकीय रेलवे पुलिस हरकत में आई। सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए रेलिंग से लटके व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रही। तब जा कर स्टेशन का माहौल शांत हुआ। बिहार के सीतामढ़ी निवासी 43 वर्षीय विजय चौधरी अपनी पत्नी, एक बच्चा व रिश्तेदार समोद चौधरी के साथ संगम स्नान करने गया था। विजय चौधरी व अन्य कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन से मिर्जापुर चले आए। तीनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन...