बरेली, अक्टूबर 5 -- नवाबगंज। रेलवे स्टेशन के पास वेश्यावृत्ति होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के डंडिया बीरमनला गांव के लोगों का आरोप है कि उनके गांव के पास रेलवे स्टेशन के आसपास एक दबंग वेश्यावृत्ति करता है, इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव के युवाओं और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। लोगों ने कई बार इसे बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों की ऊंची पहुंच के कारण वह इसे बंद नहीं करा सके। इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान तारावती, क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्धो देवी, सोनू, अमन, तिलकराम, रीतराम, लीलाधर, चेतराम, पूरनलाल गंगवार, कुंवरसेन, पीयूष, राजीव, विकास, राकेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...