हापुड़, नवम्बर 7 -- परिजन ने पुलिस का किया आभार व्यक्त पिलखुवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चार डिब्बा से गुरुवार एक छह वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची की तलाश करते हुए उसे रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची के मिलने पर परिजन ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चार डिब्बा निवासी संदीप की पिलखुवा रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान है। वह पत्नी संध्या के साथ दुकान चलाते हैं। गुरुवार शाम करीब छह बजे उनकी बेटी साक्षी उर्फ गुनगुन अपनी छोटी बहन जुही के साथ पास के लगे एक ठेले से अंडा लेने गई थी। कुछ देर बाद जुही तो लौट आई, लेकिन गुनगुन नहीं लौटी। परिजन ने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजन परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी। बच्ची के ग...