गिरडीह, जनवरी 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड अंतर्गत निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन ने महिला प्रशिक्षण केंद्र का भव्य शुभारंभ किया। मौके पर संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन लोहेडीह पंचायत के मुखिया अर्जुन महतो ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र की महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे केंद्र महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर संस्था के संयोजक अमित कुमार ने कहा कि सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन लगातार महिला...