बदायूं, अक्टूबर 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली के रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह बेहोशी की हालत में मिले मथुरा के 65 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचचान शत्रुघन पुत्र सेकू सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डाक्टर ने उन्हें बचा नहीं पाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजन आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शत्रुघ्न कहां से कहां जा रहे थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चलेगा। घटना के बाद सिविल लाइंस कोतवाली ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल की पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...