फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के सुभानपुर गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन से महज करीब सौ मीटर दूर एक बाग में युवती का कंकाल मिला। शव की हालत देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीओ और फॉरेंसिक टीम ने मौके कर पहुंच कर जांच की। नगर से सटे सुभानपुर गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही अहिवरन सिंह और कुंवर सिंह के करौंदे के बाग में एक युवती का कंकाल पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह कुछ लोगों ने कुत्तों को मांस के टुकड़े नोचते देखा, जिसके बाद बाग की ओर जाकर देखा तो वहां युवती का पूरी तरह सड़-गल चुका शव पड़ा था जो कंकाल हो चुका था। आसपास बदबू से बुरा हाल था। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के साथ प्र...