आदित्यपुर, मार्च 18 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पार्किंग परिसर में रखे सीमेंट के खाली प्लास्टिक बोरे अचानक आग लग गयी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता अमित सिंह ने बताया कि ढाई बजे अचानक यहां कचरा धू धू कर जलने लगा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधा घंटे की मेहनत से आग पर काबू कर लिया। घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। एनआईटी जंगल में आग लगने से कई पेड़ जले एनआईटी के जंगल में सूखी झाड़ियों में आग लगने से कई पेड़ जल गये। बताया जा रहा है कि सूखी झाड़ियों में आग लगने से पूरे जंगल में आग फैल गयी, जिसकी वजह...