हापुड़, अगस्त 20 -- नगर के रेलवे स्टेशन के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी की शिकायत करने के बाद भी रेलवे प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है। जिसके कारण मोहल्ले की आबादी समेत दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन जल्द इस मुद्दे को लेकर गंभीरता से ले। जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो सके। स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन के पास मोहल्ला छिद्दापुरी है। जिसमें करीब एक हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। रेलवे की दीवार होने के कारण गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन जर्जर हालत में है। जिसमें दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में रेलवे प्रशासन के...