लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेल प्रशासन ने लखीसराय रेलवे स्टेशन भवन के आसपास और रेलवे कॉलोनी के निकट रेलवे की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 24 जुलाई तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है। यह कदम पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत डीआरएम के हालिया निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें स्टेशन के आसपास झुग्गी-झोपड़ी और अवैध दुकानों का प्रसार देखा गया था। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत रेलवे द्वारा जगह-जगह नोटिस चस्पा किए गए हैं और आम लोगों को सूचित किया गया है कि रेलवे की सीमांकन भूमि से अपने-अपने अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लें। रे...