शामली, नवम्बर 16 -- शामली। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के रेलपार रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर सवेरे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी ली और शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार सवेरे शहर के रेलवे स्टेशन के निकट रेलपार में अज्ञात व्यक्ति का शव पडा मिला। शव को देख लोगों में सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना थाना आदर्शमंडी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव के पास से कोई आईडी न मिलने से उसकी शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार ...