बिजनौर, नवम्बर 26 -- रेलवे स्टेशन के निकट एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के सामने मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जांच पड़ताल में मृतक की आयु करीब 55 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि यह वृद्ध व्यक्ति काफी समय से स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के आस-पास घूमकर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। इस जानकारी से पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक कोई बेसहारा व्यक्ति हो सकता है। फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...