बिहारशरीफ, जून 20 -- शेखपुरा, निज संवाददाता। शेखपुरा रेलवे स्टेशन के नए भवन में स्थित पूछताछ काउंटर के पास बदमाशों और उचक्कों ने शुक्रवार को आग लगा दी। इस आगजनी में फाइबर और शीशे से बनी एक खिड़की पूरी तरह जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। शरारती तत्वों ने रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र की एक खिड़की के शीशे को भी तोड़ दिया। स्टेशन प्रबंधक भागवत दास ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...