बिहारशरीफ, जून 20 -- रेलवे स्टेशन के नये भवन की खिड़की में लगाई आग शेखपुरा, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के नये भवन में पूछताछ काउन्टर के निकट खिड़की में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग से खिड़की जलकर राख हो गयी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इतना ही नहीं शरारती तत्वों ने आरक्षण केन्द्र की एक खिड़की के शीशे भी तोड़ दिये। स्टेशन प्रबंधक भागवत दास ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। नि.सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...