रांची, फरवरी 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने डीआरएम को पत्राचार कर महाकुम्भ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ठोस पहल का आग्रह किया है। इस पत्र में चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि संजय अखौरी ने कहा है कि एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर भी यात्री टिकट की सख्ती से जांच होनी चाहिए, जिससे बेटिकट यात्री स्टेशन पर प्रवेश नहीं कर पाएं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों अनियंत्रित भीड़ के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कुम्भ मेला तक प्लेटफॉर्म टिकट जारी ही नहीं किया जाए, ताकि कम से कम लोगों का प्रवेश प्लेटफॉर्म में हो सके। उन्होंने सुझाव दिया कि सामान्य श्रेणी के टिकटों को एक निश्चित संख्या के बाद जारी किया जाना बंद किया जाए, ताकि बिना टिकट के यात्री सफर करने से परहेज कर सकें। रिजर्...