झांसी, दिसम्बर 27 -- झांसी,संवाददाता पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ सपा के पूर्व सांसद डा चंद्रपाल यादव और कुछ अन्य दल एक साथ आए और प्रेसवार्ता की। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झांसी रेलवे स्टेशन की हैरिटेज बिल्डिग को बचाया जाए। कहा कि 1980 में कई लोगों ने पसीना बहाकर इसे बनाया था। कहा कि जिस तरह मुम्बई लखनऊ का स्वरूप नहीं बदला गया उसी तरह झांसी रेलवे स्टेशन को न गिराया जाए। कहा हम सब की धरोहर है। इसे तोड़ना अन्याय होगा। सभी ने एक सुर में कहा कि हम बिल्डिग को बचाने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...