देहरादून, जून 23 -- रेलवे पुलिस, आईबी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन देहरादून में सिक्योरिटी ऑडिट के तहत निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गई हैं। उन्हें लेकर रेलवे प्रबंधन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस दौरान सीओ जीआरपी स्वपनिल मुयाल, सीओ सिटी विवेक सिंह कुटियाल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक देहरादून रविंद्र कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...