रायबरेली, नवम्बर 2 -- रायबरेली संवाददाता। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रेलटेल विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में अतिरिक्त सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएंगें। अभी रेलवे स्टेशन पर कुल 40 कैमरे लगे हुए हैं। इसमें से सिर्फ 24 सीसी टीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं। इन कैमरों के जरिए प्लेटफार्म एक के साथ में सर्कुलेटिंग एरिया की निगरानी की जा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म दो, तीन, चार, पांच पर कैमरे नहीं लगे हुए हैं। वहीं रूपामऊ रेलवे साइडिंग पर कैमरे नहीं लगे होने के चलते साइडिंग पर उतारे गए सामान की भी निगरानी भी नहीं हो पा रही है। स्टेशन प्रशासन की मांग पर रेल टेल विभाग 40 नए कैमरे लगाने की तैयारी में है। इन कैमरों को आने वाले दो माह के भीतर इंस्टाल करने की बात रेल ट...