उरई, जनवरी 20 -- कोंच/एट। ट्रेन से सफर कर रहा व्यक्ति सोमवार रात एट स्टेशन पर उतर गया और स्टेशन की सीढियां उतरते समय यात्री का पैर फिसल गया जिससे वह गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी। एट रेलवे स्टेशन मास्टर पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि प्लेट फार्म नम्बर 4 की सीढ़ियों से एक व्यक्ति गिर गया है और वह गम्भीर हालत में पड़ा हुआ है जिसकी सूचना मोठ आरपीएफ को देते हुए उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएससी कोंच के लिए भिजवाया गया जहाँ पर डॉक्टर आरके गौर ने घायल युवक को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया वहीं मोठ आरपीएफ में सेवारत कांस्टेविल परशुराम ने जब मृतक की जेबों की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर मृतक बाबूदीन मियां 55 वर्ष वार्ड नम्बर 3 लालगढ़ पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में पहचान हुई वहीं ...