धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार में रेलवे स्टेशन की दक्षिणी छोर के पास मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नया बाजार के रहनेवाले वीरेंद्र प्रसाद (46 वर्ष) के रूप में की गई है। वीरेंद्र प्रसाद नया बाजार बिजली सब स्टेशन में कार्यरत था। लोगों के अनुसार देर रात वह घर जाने की बात कह कर कार्यालय से निकला था। मंगलवार की सुबह उसका शव पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...