गाज़ियाबाद, मई 17 -- मोदीनगर। रेलवे बोर्ड के महाप्रबंधक ने शनिवार को मोदीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी और अनियमिताओं पर फटकार लगाई। साथ ही, खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। मोदीनगर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्य किया जा रहा। इसके तहत स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य चल रहा। सूत्रों के अनुसार, 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। शनिवार सुबह करीब दस बजे रेलवे बोर्ड के जीएम अशोक कुमार वर्मा टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के मुख्य गेट के पास बरसात का पानी भरा मिला। पानी की निकासी न होने पर उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई। साथ ही, जलनिकासी का प्रबंधन करने को कहा। इसके अलावा दिव्यांग शौचालय में सुविधा न होने ...