हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। शहर के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से टैक्सी संचालन करने वाले टैक्सी चालकों ने क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करने की मांग की है। चालकों के अनुसार क्षतिग्रस्त सड़क पर बरसात में पानी भरने की समस्या हो जाती है। वहीं बाहर से आने वाले पर्यटक भी परेशान होते हैं। चालकों के अनुसार स्टेशन में अन्य निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण भी शामिल करना चाहिए। जिससे समय पर सड़क भी बन सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...