अररिया, अगस्त 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को फारबिसगंज शहर में महापुरुषों पर माल्यार्पण के बाद प्रशासन द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान रेल यात्रियों की सुधि ली गई एवं आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की सुधि लेते हुए बोगियों आदि की जांच की गई। एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित अभियान में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा, फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, स्टेशन आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल थे। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जा रही है। चुकी कई ट्रेन भारत नेपाल जोगबनी सीमा से संचालित है लिहाजा इन ट्रेनों के साथ-...