बोकारो, मई 7 -- बोकारो। दक्षिण-पूर्व रेलवे बोकारो स्टेशन पर मंगलवार दिन के दूसरे पहर क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने विभिन्न स्टॉलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक तथा दो के एक-एक स्टॉल में अनियमितता पाई गई। दोनों स्टॉल से 500-500 रुपए का पैनलटी लेकर सुधार का करने का निर्देश दिया। वहीं, नई दिल्ली से पुरी को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में पैंट्रीकार कोच की जांच की। यहां कई पैंट्रीकार कर्मी बिना वर्दी के पाए गए। कई बिना पहचान पत्र के थे। साथ ही पैंट्रीकार कोच में आ रहे स्मेल को लेकर आईआरसीटीसी को रिपोर्ट भेजने की बात कही। एचआरएम विनीत कुमार ने रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, रांची गोड्डा एक्सप्रेस व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब दर्जन भर बेटिकट यात्रियों को...