गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसा हादसा गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर भी हो सकता है। गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। स्टेशन पर एकादशी पर खाटूश्याम जाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। इस दिन यहां हजारों की संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं। स्टेशन निर्माणधीन होने के कारण यहां बाहर निकलने और अंदर आने का एक दस फीट चौड़ा ही रास्ता है। ऐसे में अगर यहां भी एकदम से यात्रियों की भीड़ आ जाए तो भीड़ को नियंत्रण में करने का भी कोई भी इंतजाम फिलहाल नहीं है। वहीं प्लेटफार्म बदलने को लेकर भी एक एक्सेलेटर हैं तो एक फुटओवर ब्रिज मौजूद है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है किन नए रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शन...