देवघर, जुलाई 6 -- जसीडीह। विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान देवघर व जसीडीह में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में शनिवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे के वरीय अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर निरीक्षण किया। इस दौरान रेल आईजी एवी होमकर, डीआईजी रेल प्रियदर्शी आलोक, धनबाद रेल एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, रेल डीएसपी जय गोविंद, इंस्पेक्टर चिंतामणि रजक, कोडरमा, मधेपुर रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो, जसीडीह रेल थाना प्रभारी बंसीलाल साव, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पार्सल कार्यालय समेत स्ट...