जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर। यात्रियों और रेलकर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन, कॉलोनी व अन्य स्थानों पर पीने के लिए सप्लाई होने वाली पानी के गुणवत्ता की जांच होगी। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से पानी सैंपल की जांच का आदेश आया है। इससे विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर की संयुक्त टीम बनी है। टीम को संयुक्त रूप से पानी का सैंपल एकत्र करने के साथ रेलवे लैब भेजकर टीडीएस की जांच कराना है। रेलवे ने पानी का सैंपल एकत्रित करने की विधि को स्पष्ट किया है। दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल से आदित्यपुर स्टेशन पर 1 लाख 64 हजार लीटर क्षमता वाला पानी टंकी बनाने का आदेश हुआ है, ताकि प्लेटफॉर्म, शौचालय, वेटिंग हॉल व कार्यालय में यात्रियों और रेलकर्मियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...