चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, खड़गपुर, आद्रा और रांची रेल मंडल में यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स लगाए जाएंगे। हाल में हुए कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे के स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स (ईएमबी) उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीएमडी के निर्देश पर एडिशनल चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रश्मि पाल चौधरी के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें खड़गपुर रेल मंडल के विभिन्न महत्वपूर्व रेलवे स्टेशनों में कुल 18, चक्रधरपुर रेल मंडल में 07 आद्रा रेल मंडल में 10 और रांची रेल मंडल में 05 सहित कुल 40 इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स लगाए जाएंगे। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, बादामपहाड़, चक्...