देवघर, फरवरी 18 -- सारठ प्रतिनिधि संतालपरगना के डीआईजी अंबर लकड़ा सोमवार को सारठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सारठ पुलिस अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर संबंधित थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की। इस बाबत डीआईजी ने कहा कि रूटीन वर्क के तहत सभी अनुमंडल पुलिस कार्यालय व थानों के लंबित मामलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उसी क्रम में सारठ पुलिस अनुमंडल के सभी थानों में लंबित मामलों का अवलोकन किया गया। जिसमें सभी थानों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस को और अधिक सक्रिय होकर कार्य करते हुए क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। साथ ही महिला सुरक्षा व उत्पीड़न, साइबर क्राइम समेत अन्य मामलों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुंभ मेले को लेकर रेलवे स्...