प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- त्योहारी सीजन में रेल सुरक्षा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। सभी स्टेशनों पर सामानों की स्कैनिंग अनिवार्य होगी। स्टोव, माचिस, बीड़ी-सिगरेट जैसी वस्तुओं को ट्रेन में नहीं ले जा सकेंगे। रेलवे सुरक्षा बल और टिकट जांच स्टाफ की तैनाती बढ़ाई जाएगी। प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों को अग्नि सुरक्षा जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...