प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के तहत प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा व अलीगढ़ सहित कई स्टेशनों पर योग से जुड़े वीडियो और ऑडियो जिंगल का प्रसारण शुरू कर दिया गया है। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि एलईडी स्क्रीन के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को योग के लाभ बताए जा रहे हैं। 21 जून को डीआरएम रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...