बरेली, दिसम्बर 3 -- ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मांगों के लिये आज मंगलवार से बुधवार तक हंगर स्ट्राइक को शुरू कर दिया है। मंगलवार को एसोसिएशन की बरेली जंक्शन, बरेली सिटी आदि लोको लॉबियों पर प्रदर्शन किया गया। बरेली जंक्शन पर सोमवीर यादव की अध्यक्षता में एक नंबर प्लेटफार्म पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुये। ट्रेनों में जिन लोको पायलट की डयूटी थी, उनका भी हंगर स्ट्राइक में सहयोग रहा। इज्जतनगर के लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष एसके सुमन के नेतृत्व में बरेली सिटी लोको लॉबी पर प्रदर्शन हुआ। यहां हंगर हड़ताल और प्रदर्शन बताया, क्रू प्वाइंट्स लॉबियों पर रनिंग स्टॉफ की लंबित मांगों को लेकर सभी लोको लॉबियों में 48 घंटे की हंगर स्ट्राइक होगी। चार दिसंबर की सुबह 10 बजे तक रहेगी। प...