खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के रेलवे स्टेशनों पर शेड के अभाव में यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। इस भीषण गर्मी में यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने व उतरने में शेड के बाहर तेज धूप का सामना करना परेशान कर रहा है। बारिश के समय में यात्रियों को भींगने की मजबूरी होती है। ठंड में भी शेड के बाहर रहना पड़ता है। ए ग्रेड स्टेशन का दर्जा हासिल खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भी यात्री शेड की खासी कमी है। प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर बड़ा भाग शेड विहीन है। प्लेटफार्म एक के पूर्वी भाग में शेड की कमी है। यहीं हाल मानसी, महेशखंूट व पसराहा में भी है जहां शेड की कमी है। पूरे प्लेटफार्म के भाग में शेड नहीं बना है। जिससे धूप व बारिश में यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं ठंड में भी सर्द हवा ज्यादा परेशान करती है। इन रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त शेड नहीं रहने क...