लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को पूर्वोत्तर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर गश्त की। यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे उपायों को देखा। संबंधित अधिकारियों को लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। गश्त के दौरान लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी समन्वय स्थापित करते हुए क्यू मैनेजर/रस्सी का उपयोग कर भीड़ नियंत्रण के उपाय कर रही है। यात्रियों को पीए सिस्टम, लाउड हैलर और नेक बैंड के माध्यम से शराब, मानव तस्करी, जहरखुरानी और अन्य अपराधों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में महिला रेलवे सुरक्षा बल...