प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्रियों को अब कैब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी ओला और उबर जैसी कैब सेवाओं जल्द मिलने जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल में इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ग्वालियर, झांसी और आगरा रेलवे स्टेशनों पर ओला-उबर के काउंटर खोले जाएंगे। प्रयागराज मंडल की ओर से इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है, वहां ओला-उबर जैसी कैब सेवाओं के लिए अलग स्थान आवंटित किया जाएगा। डीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रात में पहुंचने वाले यात्रियों या पहली बार शहर आने वालों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी हो...