फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के पहुंचने से पहले यात्री एकत्रित हो जाते हैं। कई बार तो ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की की स्थिति बन जाती है। सोमवार को एडीएम के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। वहींअधीनस्थों को निर्देश दिए कि कहीं भी भगदड़ जैसे हालात न बनने पाएं। महाकुंभ का अब अंतिम दौर चल रहा है। इस स्थिति में गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। फिरोजाबाद स्टेशन के साथ टूंडला जंक्शन के साथ साथ शिकोहाबाद स्टेशन पर भी स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे हैं। स्टेशन पर कुंभ जाने वाली गाड़ियों के पहुंचते ही भीड़ टूट पड़ती है। इससे आपा-धापी की स्थिति बन जाती है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में महाकुंभ में जा रहे ...