दरभंगा, मई 7 -- दरभंगा। भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ते देख वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दरभंगा व लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। दोनों जांच एजेंसियों जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जीआरपी, दरभंगा के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी टीम की ओर से सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वहीं, आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि रेल संपदा एवं सुरक्षा को लेकर आरपीएफ सक्रिय है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरी तरह अमल किया जा रहा है। जंक्शन की सुरक्षा के लिए सतर्कता के साथ निगहबानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...