प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें थीम पर चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों पर विशेष निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशनों पर स्थित विक्रेता स्टॉलों की निगरानी की गई, जहां विक्रेताओं को एकल-उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की सलाह दी गई। यात्रियों को भी अपनी खुद की पानी की बोतलों का उपयोग करने और पानी भरने के स्थानों का जिम्मेदार उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार घोषणाएं कर यात्रियों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करना और रेलवे परिसरों को साफ-सुथरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। यह अभियान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक...