बरेली, अगस्त 4 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को तीसरे दिन रेलवे स्काउट एवं गाइड की सहायता से प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ट्रेन और स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। नुक्कड़ नाटक में यात्रियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए कचरे का उचित प्रबंधन, प्लास्टिक का उपयोग न करने और ट्रेन व रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिये यात्रियों को स्वच्छता अभियान से संबंधित संदेशों का प्रसारण किया गया। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण एक से 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता सुनिश्चि...